सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाया गया सड़क सुरक्षा शपथ। सभी नागरिकों से अपील है की सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः अनुपालन करें।
चतरा :-बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए सड़क सुरक्षा अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में उपायुक्त श्री अबु इमरान द्वारा समारणालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया गया।
मैं शपथ लेता/लेती हूं कि
सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी
यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/करवाऊंगी
दो पहिया वालन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी
कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगाी
कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी
वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी
मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी
उपायुक्त ने शपथ दिलाने के पश्चात सभी से अपील किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः अनुपालन करें।
बताते चले कि जिले के सभी विभाग के प्रधान द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क सुरक्षा शपथ सभी कार्यालय कर्मियों को दिलाया गया।