गिद्धौर (चतरा):सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गिद्धौर पुलिस द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल व पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता कर रहे थे। रविवार को गिद्धौर पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के जपुआ,केंदुआ, सलीमपुर मोड़ सहित अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे यात्रियों को हेलमेट पहनने की अपील किया। जबकि चार पहिया वाहन चला रहे चालक व उप चालक को सीट बेल्ट लगाने की अपील किया।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है।आपकी सुरक्षा के लिए ही समय-समय पर पुलिस प्रशासन वाहन चेकिंग अभियान चलाती है। ताकि चालकों में जागरूकता आ सके और वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अवस्य प्रयोग करें। इस क्रम में जरूरी कागजातों का भी जांच किया गया।
संवाददाता, कुदुस आलम