Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

सड़क निर्माण की गुणवत्ता से नही है ग्रामीण संतुष्ट,संवेदक मनमाने तरीके से बना रहा सड़क

 चतरा/मयूरहंड:- वर्षो से पक्की सड़क की बाट जोह रहा था मंझगावा गांव। नए सड़क के निर्माण से ग्रामीणों में एक नई उम्मीद जागृत हुई थी। लेकिन सड़क का निर्माण कर रहे कंपनी के लापरवाही से ग्रामीणों अंसतोष है। संवेदक के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य मनमानी तरीके से किया जा रहा है। जिसे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो से कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने को लेकर काफी प्रयास किया है। बताते चले कि सड़क का निर्माण मंझगावा मोड़ से गरवा सिमाना तक किया जाना है। जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग दो करोड़ अडतीश हजार के है। सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है। सड़क के निर्माण को लेकर संवेदक के द्वारा गुणवत्ता पर मजाक बनाया जा रहा है। सड़क के बीच पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग संवेदक के द्वारा किया जा रहा है। बताते चले कि पूरे सड़क में कुल दस पुलिया है। जिसके दो का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण में रोलर का प्रयोग न के बराबर है। मुखिया मंजीत सिंह ने बताया कि लाख मना करने पर भी संवेदक निर्माण कार्य मे सुधार लाने को तैयार नही है। संवेदक की लापरवाही को देख ग्रामीणों ने संवेदक की लिखित शिकायत उपायुक्त से करने का मन बनाया है।

 संवाददाता राजकुमार 

Leave a Response