Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, July 7, 2025
Chatra News

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, घटनास्थल पर रातभर पड़ा रहा शव

चतरा:-गिद्धौर व राजपुर थाना क्षेत्र के सीमाना पर स्थित आमीन गाँव कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, मृतक युवक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के घटेरी गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र विश्वनाथ यादव (35) के रूप में हुई है, बताया जाता है कि युवा के सदर थाना क्षेत्र के ड़हुरा गांव से अपने रिश्तेदार के यहां से रात करीब 10:00 बजे घर घटेरी बाइक से जा रहा था, इसी क्रम में गिद्धौर व राजपुर थाने की सिमाना पर स्थित आमीन गांव के कब्रिस्तान के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, रात होने के कारण युवक को किसी ने सहारा नहीं दिया और न ही घटनास्थल पर कोई रुकने का साहस किया, यही वजह है कि युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। शव पूरी रात घटनास्थल पर ही पड़ी रही, घटना की जानकारी उनके परिजनों को रात को नहीं मिल पाई, स्वजन रातभर युवक की खोज में परेशान रहे, शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गिद्धौर व राजपुर थाना को सूचना दी, जिसके पश्चात मौके पर गांव के लोग पहुंचकर शव की पहचान की, घटनास्थल पर राजपुर थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार एवं गिद्धौर थाना के टिकवानंद भगत व पुरुषोत्तम लागुरी पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

 संतोष कुमार दास

Leave a Response