गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर नगर गिद्धौर में संत रैदास जयंती मनाने को ले सोमवार को बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता विकाश कुमार व संचालन घन्यश्याम कुमार दास ने की।बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से संत रैदास जयंती धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही सफल संचालन को ले कमिटी का गठन किया गया।जिसमे सर्वसम्मति से रामोतार राम को संचालन समिति का अध्यक्ष,कैलाश राम को उपाध्यक्ष,बुधन राम को सचिव,अशोक रवि दास को सह सचिव,विकाश कुमार को कोषाध्यक्ष का मनोनयन किया गया।बैठक में सुरेश राम,प्रमोद दास,दिलीप कुमार दास,सतेंद्र दास,युगेश्वर दास सहित कई अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता कुदूस आलम
add a comment