इटखोरी : घर जले गम्हरिया गांव के रंजय रविदास एवं उनके परिजनों को श्री दास युवा संस्था ने रविवार को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। इनमें पीड़ित परिवार को घर का खाने-पीने का सभी तरह की सामग्री, ठंड को लेकर ओढ़ने और बिछाने तथा पहन्ने का वस्त्र भी दी है। बता दें कि 9 दिसंबर को अचानक रंजय रविदास के घर में आग लग गई थी। जिस अगलगी में उसके घर का सारा सामान और घर जल गया था। बाद में घटना की जानकारी पाकर श्री दास युवा संस्था के सदस्यों ने पीड़ित परिवारों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई है। पीड़ित के सभी परिवारों के लिए कंबल और सहायता राशि संस्था के द्वारा दिया गया है। इस दौरान संस्था के लोगों ने भुक्तभोगी को अंबेडकर आवास दिलाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन भी दी है। साथ हीं संस्था के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आवश्यकता के अनुसार पीड़ित परिवार को आगे भी सहायता दिया जाएगा। मौके पर संस्था के सदस्य वासुदेव रविदास, ग्रीन कुमार दास, चंदन कुमार दास, राजेंद्र रविदास और लोकेश कुमार दास आदि उपस्थित थे।
संवाददाता संतोष कुमार दास




