श्रम मंत्री ने ग्रामीणों से भेंट कर समस्या से हुए अवगत सर्वजन पेंशन लागू कर सरकार ने सभी बुजुर्गों को सम्मान दिया
गिद्धौर (चतरा):श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता रविवार को गिद्धौर प्रखंड के मुख्य चौक पहुंचे।और उन्होंने ग्रामीणों से भेंट कर जन समस्या से अवगत हुए। ग्रामीणों ने मुख्य चौक के ट्रांसफार्मर को हटाकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप लगाने की मांग किया।जबकि ग्रामीणों ने गिद्धौर को पूर्ण रूप से सुखाड़ घोषित नहीं किए जाने की जानकारी मंत्री को दिया।जिस पर मंत्री ने ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग द्वारा जल्द मुख्य चौक से हटाकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप स्थापित करने के साथ-साथ सूखा राहत के तहत किसानों को समुचित लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने ग्रामीणों से भेंट कर उनकी जन समस्या से अवगत हुए। कहा हेमंत सरकार जनकल्याणकारी कार्यों की प्राथमिकता दे रहे हैं। सर्वजन पेंशन लागू कर सरकार ने सभी बुजुर्गों को सम्मान दिया है।यहां तक की ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण व खतियान 1932 लागू कर झारखंडीयो को मान सम्मान देने का काम किया है। बताया जाता है कि मंत्री चतरा से रांची जा रहे थे।इस क्रम में गिद्धौर मुख्य चौक के प्रिंस होटल में चाय का चुस्की भी लिया।
संवाददाता, कुदुस आलम