Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

शुक्रवार को पंचायत में आज अंतिम  आपकी योजना  आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 चतरा इटखोरी प्रखंड के करनी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया!कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अन्वेशा ओना सिओ राम विनय कुमार शर्मा, करनी पंचायत मुखिया किरण देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अंवैशा ओना ने कहा कि सरकार के सभी योजनाएं को पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुचाना है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे आजीविका संकुल संगठन की ओर से पांच समूह को दश लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ ,सीओ , मुखिया पंचायत समिति सदस्य  ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज, स्वच्छ भारत मिशन,जल सहिया, आंगनबाड़ी, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,आंगन बाड़ी केंद्र ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार आजीविका  सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग विधुत विभाग बीओआई बैक वन विभाग स्वास्थ्य के स्टॉल का अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा  निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर लाभुको के बीच सामजिक पेंशन कंबल व जॉब कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर 287 आवेदन आए जिसमे 330 आवेदन पर तुरंत निष्पादन किया गया वहीँ 64 लम्बी पड़े हुए हैं।सावित्री बाई फुले कन्या योजना गर्वती महिलाएं को गोद भराई किया गया और 6 साल बच्चे को खीर खाला कर मुँह जूठी किया अंवैशा ओना! इस मौके पर ब्लॉक के सभी बीबीओ बिनोद कुमार,बबिता कुमारी, अजित लाल, प्रदीप कुमार दास, उपेंद्र कुमार शर्मा मुकेश कुमार दांगी,रोजगार सेवक प्रवीण कुमार, पंचायत सचिव सुधीर प्रसाद सिंह, जेन्स पना, मनीष कुमार, मनरेगा सुनील कुमार दास,अजय कुमार सिंह, अंजलीना कुमारी, रंजीता कुमारी, बीस कोनी मुखिया रंजय भारती, बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजय रजक,अरुण पासवान अन्य उपस्थित थे।

 संवाददाता संतोष कुमार दास 

Leave a Response