चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस2 गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर में बुधवार को विद्यालय शिक्षक,अभिभावक व विद्यालय छात्र छात्राओं के साथ बैठक हुई।बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष बिनोद दांगी मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानध्यापक ब्रजेश सिंह व संचालन शिक्षक उमेश राज ने किया।बैठक में उपस्थित अभिभावकों को शिक्षकों ने बताया कि माता पिता व शिक्षकों का एक हीं लक्ष्य होता है,छात्र छात्राओं की सफलता।माता पिता,शिक्षकों और छात्र छत्राओं की साझेदारी से स्कूली प्रक्रिया को समृद्ध व प्रभावी बनाती है।उन्होंने कहा कि बच्चों को विद्यालय प्रत्येक दिन अवश्य भेजे।बैठक में शिक्षक गेंदों रविदास,विकास सेठ,राजीव नयन प्रकाश,सरोज राय,किरण कुमारी,शारदा शैल बाला,मीनाक्षी कुमारी,कृष्ण कुमार टिंकू,तमीम अहमद,अभिभावक अर्जुन यादव सहित कई महिलाएं उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम