Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra Mews

शादी में डांस करना पत्नी को पड़ा महंगा। नाराज पति ने परिजनों के साथ मिलकर की पीट-पीटकर विवाहिता की निर्मम हत्या।

 चतरा : शादी में डांस करना पत्नी को पड़ा महंगा। नाराज पति ने परिजनों के साथ मिलकर की पीट-पीटकर विवाहिता की निर्मम हत्या। हत्या कर शव को घर के समीप स्थित पेड़ में लटकाने का आरोप। घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी लव कुमार। घटना के बाद घर छोड़कर भागने की फिराक में जूटे आरोपी पति को खदेड़ कर किया गिरफ्तार। सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव की घटना। परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर हुए फरार। मृतिका के परिजनों ने पति और सास-ससुर समेत अन्य ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप।घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी लव कुमार। घटना के बाद घर छोड़कर भागने की फिराक में जूटे आरोपी पति को खदेड़ कर किया गिरफ्तार।पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपी पति शीतल भारती को गिरफ्तार कर भेजा जेल। सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव स्थित आरोपी के घर के समीप से हुई गिरफ्तारी। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले तेज हुआ छापामारी अभियान। दूसरे के शादी में पत्नी के डांस करने से नाराज सनकी पति ने परिजनों के साथ मिलकर विवाहिता को उतारा था मौत के घाट। पोस्टमार्टम के बाद मृतिका का शव परिजनों को किया गया सुपुर्द।

Leave a Response