Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

*शादी के मौके पर पसरा मातम,मौत पर मुआवजा बांटने वाले क्यों हैं मौन! कौन लगाएगा बढ़ते अकाल मौत पर अंकुश

टंडवा (चतरा) :शुक्रवार देर शाम पौने सात बजे लगभग टंडवा- सिमरिया मुख्य सड़क में मधवापुर के पास एक दोपहिया वाहन संख्या जेएच 01 डीवाई 5794 पर सवार कल्याणपुर के मंझली टांड निवासी चालक आकाश उरांव दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे मौके पर हीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दोपहिया सवार पर मृतक का दस वर्षीय भतीजा सुरक्षित है। बताया जाता है कि मृतक शादी का कार्ड रिश्तेदारों में बांटकर लौट रहा था जिसमें 13 मार्च को शादी होना था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो यह हादसा कोलवाहन के चपेट में आने से हुई है। एक ओर जहां “नो इंट्री” का अनुपालन नहीं हो रहा है वहीं दूसरी ओर बेतरतीब परिचालन लोगों के लिए भारी मुसीबत बन गया है।घटना की जानकारी मिलते स्थानीय टंडवा थाना के पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक को कब्जे में लेकर अपने साथ ले गए हैं तथा चंद मिनटों तक बाधित रहा कोल परिवहन पुनः चालू हो गया।आपकों बताते चलें कि इसी जगह पूर्व में आधा दर्जन लोगों की मौत सड़क हादसा में कोल वाहनों से हो चुकी है।कोल वाहनों से बढते सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में देखा जाए तो प्रशासन,प्रतिनिधि एवं कोलप्रबंधन अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं। बढ़ते घटनाओं को रोकथाम करने में जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया अब लोगों को खटकने लगा है। हालांकि मृतक के प्रति सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल, भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि गणेश प्रसाद साहू, शिक्षक जय प्रकाश रजक, मुखिया उपेन्द्र यादव , प्रमोद सिंह सहित अनेकों लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Response