Chatra :-कुंदा प्रखंड में बड़े उल्लास के साथ तथा शन्ति पूर्ण तरीके से होली पर्व मनाया गया राधा कृष्ण मंदिर कुंदा चौक बजरंगबली मंदिर के पास ग्रामीण मिलकर पुराने तरीके से होली का त्यौहार मनाया राधा कृष्ण के पुजारी उदय मिश्रा ने एक से एक होली के गाना गाकर लोगों को झुमाया ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी साथ में अबीर गुलाल लगाकर होली का रंगीन किया वही सभी प्रतिनिधि ने बारी बारी से गुलाल अबीर एक दूसरे को लगाया गीला शिकवा भूलकर होली का त्यौहार मनाना ।प्रखंड के सिकीदाग पंचायत में पूर्व मुखिया पति अनिल यादव ने भी ढोलक क्षाल हरमुनिया लेकर अपने कार्यकर्त के साथ होली खेल । वही सबसे ज्यादा छोटे बच्चे ने होली में इधर उधर जते लोग को रंग लगाकर अपना होली का खुशिया मनाय
कुन्दा रंजीत शौण्डिक
add a comment