चतरा ज़िला के हंटरगंज में शहीद कॉमरेड चिंतामणि यादव शोक सभा आयोजन समिति द्वारा 19 वां शहादत दिवस मनाया गया।बतातें चलें कि चिंतामणि यादव ने भाकपा माले से अपनी राजनीतिक जीवन का सफर शुरू किया था। वे एकीकृत बिहार में चतरा ज़िला के संयोजक बने व पार्टी के नेतृत्व में राजनीतितिक-सामाजिक हस्तक्षेप शुरू किया और अपनी चहलकदमियों से इलाके में काफी लोकप्रिय हुए।2003 में उनकी हत्या सामंती-अपराधी गठजोड़ ने करवा दी।उसी के बाद से हर वर्ष उनका शहादत दिवस मनाया जाता है।उनकी 19 वें शहादत दिवस के मौके पर विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों सहित हज़ारों लोगों ने उनके शहादत को सलाम किया व उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया।इस मौके पर पहुँचे इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सिंह ने कहा कि शहादतों से बदलाव की लड़ाई और भी मजबूत होती है आज इसी का परिणाम है कि 19 साल के बाद भी चिंतामणि जी को याद करते हुए लोग बदलाव की लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प ले रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि समाज मे ब्याप्त गैर बराबरी,साम्प्रदायिकता और पूंजीवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई का हिस्सा बनकर हम शहीद चिंतामणि यादव को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।रोजगार को लेकर देश और राज्य में लोग संघर्ष कर रहे हैं हमें इस संघर्ष को और तीखा करते हुए सरकारों पर रोजगार के लिए दवाब बनाना होगा।उन्होंने कहा कि रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर आरवाईए राज्य सहित पूरे देश मे सबसे मुखर तरीके से लड़ रही है।श्री सिंह के साथ मनोज प्रजापति व रामदास गंझू भी थे।
add a comment