Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

विस्थापित विकास संघर्स समिति द्वारा एनटीपीसी से तीन सूत्री माँग को लेकर टंडवा में विशाल महारैली

टंडवा क्षेत्र के विस्थापित छः गाँव के भू-रैयतों द्वारा तीन सूत्री माँग को लेकर एनटीपीसी के जीएम महासमुह प्रबंधक एवं अधिकारियों तथा स्थानिए विधायक किसुन कुमार दास चतरा संसद सुनील सिंह के खिलाफ हरवो हथियार टंगी, कोड़ी,हँसुवा,डांटा के साथ महिला-पुरूषों द्वारा विशाल महारैली निकला गया । टंडवा के एनटीपीसी गेट से धरना स्थल,झंडा चौंक से होते हुवे शहीद चौंक,होते मुख्य बाज़ार से भ्रमन कर नारा लगते हुवे महारैली का आयोजन किया गया ।छः गॉंव के आन्दोलित भू-रैयतों द्वारा स्थनीए विधायक ,संसद को आरोप लगाते हुवे नारा लगया गया एनटीपीसी का दलाली करना बंद करो,ग़रीब किसानों का खून चूसना बंद करो,विस्थापितों का रोजगार देना होगा,प्रति एकड़ 25 लाख मुआवजा देना होगा,अधिगृहित भूमि एवं पेड़,कुआँ, तलाब,का मुआवजा देना होगा,छः गॉंव के पर परिवार को पेंशन देना होगा,एनटीपीसी शिक्षा, स्वास्थ,बिजली पानी,संड़क,अविलंब उपलबन्ध करें आदि नारों से महिलाएं-पुरुषों द्वारा गूँजा टंडवा शहर । एनटीपीसी पॉवर प्लांट 1980 मेगावात परियोजना 23 फ़रवरी से फिर पुनः विस्थापित रैयतों द्वारा बंद हो सकती है। टंडवा के रैयतों का माँग है की बड़कागाँव एनटीपीसी के तर्ज पर मुआवजा दें।

Leave a Response