विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शिविर का आयोजन न्यायिक दंडाधिकारी व अतिथियों ने द्विपप्रव्जलित कर किया शुभारंभ शिविर में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष को नहीं दी गई कुर्सी जताई नाराजगी
चतरा :-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्रधिकार के तहत मेगा सशक्तिकरण को ले शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की शुरुवात न्यायिक दंडाधिकारी मुक्ति भगत,प्रमुख अनिता यादव,बीडीओ संजीत कुमार सिंह,सीओ जयशंकर पाठक,उपप्रमुख प्रितम यादव ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया।इस दौरान विद्यालय छात्राओं ने स्वागत गाण गाकर स्वागत किया।शिविर में उपस्थित न्यायिक दंडाधिकारी को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर समानित किया।शिविर में कई स्टॉल लगाए गए थे।न्यायिक दंडाधिकारी ने विभिन्न स्टॉलों की निरीक्षण बारी बारी से की।साथ ही शिविर में उपस्थित लोगों को न्यायिक दंडाधिकारी ने कानून से सम्बंधित कई जानकारी दिए।साथ ही कई परिसम्पतियों का वितरण संयुक्त रूप से किया।जिसमे 10 लोगों को कम्बल,कृषि विभाग से 11 लोगों को सरसों मिनी किट व 3 लोगों को केसीसी ऋण, तेजस्विनी परियोजना,जेएसलपीएस के डमी चेक,फॉर्लो झानो से 1 लाभुक को दस हजार का चेक,1 विल चेयर,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से 10 छात्राओं को स्वीकृति पत्र,17 वृद्धापेंशन की स्वीकृति पत्र,8 अम्बेडकर आवास की स्वीकृति पत्र सहित कई परिसम्पतियों का वितरण किया गया। वहीं प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष विनोद पासवान ने नाराजगी जताई है बताया गया कि शिविर कार्यक्रम में 20 सूत्री अध्यक्ष को बैठने की कुर्सी नहीं दी गई यहां तक की 20 सूत्री अध्यक्ष के चेंबर से टेबल व कुर्सी भी हटा कर खाली कर दिया गया था। जिसके कारण वे शिविर में तो आए परंतु इधर-उधर घूमते रह गए और कहीं बैठने की जगह भी नहीं मिली जिसे लेकर 20 सूत्री अध्यक्ष ने काफी नाराजगी जताई है।शिविर में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा,मुखिया निर्मला देवी,डेगन गंझू, पीएलभी शम्भू राणा,उर्मिला देवी,संध्या कुमारी,सुनीता देवी,सुनैना देवी,अनिशा चेन्नई सहित पंचायत सेवक व प्रखंड कर्मी के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस