गिद्धौर (चतरा): विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार को प्रखंड के महुआटांड में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामानंद पासवान व कनीय अभियंता तरुण कुमार द्वारा किया गया। इस अभियान में सहायक विद्युत कर्मी महावीर दांगी,संतोष कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे। छापेमारी अभियान के दौरान नौ लोग विद्युत चोरी करते पकड़े गए। जिनके विरूद्ध स्थानीय थाना में विद्युत चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जबकि इन लोगो पर 293523 रुपया का जुर्माना लगाया गया।दर्ज प्राथमिकी में महुआटांड़ के संतोष राणा पर 29557 रुपया,शंभू राणा पर 24117 रुपया,कामेश्वर राणा पर 53378 रुपया,महेंद्र राणा पर 52393 रुपया,संजय राणा पर 49565 रुपया,किशोर राणा पर 30327 रुपया,मोहन ठाकुर पर 30824 रुपया व गिद्धौर के संदीप राणा पर 55000 रुपया जुर्माना लगाया गया है।छापेमारी के क्रम में विद्युत तार की भी जब्ती की गई है।
संवाददाता-कुदुस अलाम