Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

विद्युत विभाग की छापेमारी में 12 बकायेदारों का कटा कनेक्शन बकाया बिजली बिल जब तक जमा नहीं हो जाता तब तक किसी भी स्थिति में बिजली जलाना गैर कानूनी:तरुण

 गिद्धौर (चतरा): विद्युत विभाग द्वारा रविवार को प्रखंड के विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया इस क्रम में प्रखंड के पहरा खलारी सहित अन्य गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। छापेमारी अभियान के दौरान 12 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। कहा गया कि बकाया बिजली बिल जब तक जमा नहीं हो जाता तब तक किसी भी स्थिति में बिजली जलाना गैर कानूनी है। विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात विद्युत जलाते हुए यदि पकड़े जाते हैं तो जुर्माना के साथ-साथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। बताया गया कि बताया गया कि पहरा के धनेश्वरी देवी,बसंती देवी, राधवा देवी,गोकुल साव, गोपाल पांडेय,शिव नारायण पांडेय,मंजू देवी खलारी के बसंती मुंडा,सुनीला,अनीता देवी का नाम शामिल है। छापेमारी अभियान में संतोष कुमार दांगी,विकास कुमार महावीर दांगी,रमेश तिर्की सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे। 

संवाददाता,कुदुस आलम

Leave a Response