चतरा/गिद्धौर:विद्युत विभाग ने बुधवार को प्रखंड के गिद्धौर में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व विद्युत विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार द्वारा किया गया। इस अभियान में सहायक विद्युत कर्मी महावीर दांगी,पंकज कुमार वर्मा सहित अन्य कर्मी शामिल थे। छापेमारी अभियान के दौरान छह लोग विद्युत चोरी करते पकड़े गए। जिनके विरूद्ध स्थानीय थाना में विद्युत चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।साथ ही इन लोगो पर 293523 रुपया का जुर्माना लगाया गया।दर्ज प्राथमिकी में गिद्धौर के कमलेश दांगी पर 54940 रुपया,सुरेंद्र दांगी पर 51860 रुपया,त्रिलोकी महतो पर 84175 रुपया,हेमराज महतो पर 49783 रुपया,राजेश साव पर 38425 रुपया व लादेन हसन पर 14340 रुपया जुर्माना लगाया गया है। छापेमारी के क्रम में विद्युत तार की भी जब्ती की गई है।मौके पर संतोष कुमार निराला रमेश तिर्की सहित अन्य शामिल थे।
संवादाता मोहम्मद कुद्दुस