गिद्धौर/चतरा :-पुलिस अधीक्षक चतरा राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंदाबांध के समीप से दो अफीम तस्करों को एक किलो अफीम के साथ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक के नेतृत्व में टीम गठित कर चंदाबांध स्कूल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर गिद्धौर से ब्रह्मपुर की ओर जा रहे थे।जैसे ही युवकों की नजर पुलिस पर पड़ी दोनों युवक फरार होने की कोशिश करने लगे। इतना ही में पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर जांच किया।जांच के दौरान उनके पैर में इंकलेट पहना था और उसी के अंदर से 500- 500 ग्राम अफीम बंधा हुआ मिला।अफीम को जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी इन युवकों के पास से जब्त की गई। गिरफ्तार युवक प्रखंड मुख्यालय के टुकन भुइयां के पुत्र जीतन भुइयां(33) व सीताराम दांगी के पुत्र कैलाश कुमार(19) बताया जा रहा है। इधर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल,पुलिस अवर निरीक्षक टिकवानंद भगत,सुनील कुमार साव,बल्लू अंसारी सहित सशस्त्र बल के पुलिस के जवान शामिल थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम