Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

वशिष्ट नगर थाना पुलिस ने कटैया गांव में छापेमारी अभियान चलाकर एक टेंपो में 80 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में टीम गठित कर कटैया गांव में मुन्ना साहू के घर के सभी खड़े एक टेंपो से 80 बोतल इंपिरियल ब्लू कंपनी का शराब बरामद किया है। डीएसपी केदार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना मिली थी की कटईया गांव में मुन्ना साहू पिता जगदीश साहू के घर के समीप दरवाजे पर एक टेंपो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR02W 4514 खड़ी है उसमें अवैध शराब है जो बिहार तस्करी के उद्देश्य ले जाया जा रहा है इसी आलोक में छापेमारी किया गया। छापामारी के दौरान टेंपो में तह खाना बना कर रखा गया IMPERIAL BLUE कम्पनी का अंग्रेजी शराब 375 MI का 40 बोतल एवं 180 ML का 40 बोतल कुल 80 बोतल बरामद किया गया। इस संबंध में वशिष्ठनगर थाना काण्ड सं0- 25/2023, धारा 414, 272, 273 भा०द०वि० एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया। डीएसपी केदार राम ने आगे बताया कि तस्कर को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है जल्दी सलाखों के पीछे होगा।छापामारी दल मे थाना प्रभारी गुलाम सरवर , पुलिस अवर निरीक्षक रामपति कुम्हार एवं IRE-03 व सैट-149 के सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Response