प्रतापपुर प्रखंड के बराटपुर समेत विभिन थाना क्षेत्रों मे मंगलवार को चतरा के वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।यह वाहन चेकिंग अभियान क्षेत्र में बढती हुई क्राईम को देखते हुये क्राईम पर नियंत्रण को लेकर किया गया । अभियान का नेतृत्व बराटपुर मोड पर एसआई सत्यवान कुंभकार ने किया ।मौके पर सभी ओर से आने जाने वाले सभी तरह के वाहनो का सभी तरह के दस्तावेज, जूता,हेलमेट,ड्राईवरी लाईसेन्स सहित कई तरह के कागजात का जांच व सत्यापन किया गया ।मौके पर एसआई सत्यवान कुंभकार ने बताया कि क्राईम पर नियंत्रण करने के लिए प्रतापपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न भागो मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । सत्येंद्र प्रसाद
add a comment