Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

लावालौंग मे नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर शव को जंगल के गड्ढे में फेंका

लावालौंग:थाना क्षेत्र के हेडुम पंचायत अंतर्गत पोटम गांव में   निर्मम हत्या कर शव को हत्यारों ने गड्ढे में डाल दिया। परिजनों एवं गांव वालों के अनुसार  17 वर्षीय  (मुस्कान)  काल्पनिक नाम लावालौंग कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा थी।वह यहां ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के बाद वह गांव आई थी।परिजनों नें बताया कि बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे  डोरही (महुआ का फल) चुनने के लिए थैला लेकर घर से निकली थी।काफी समय हो जाने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटी तब हमने उसकी पूरे गांव से लेकर दूर-दूर तक एक एक महुआ के पेड़ के नीचे तलाश की परंतु उसका पता नहीं चला।इसके बाद  मृतक की मां और छोटे भाई नें गांव के सीमाने के जंगल में महुआ के पेड़ों के नीचे उसे ढूंढना शुरू किया।इस दौरान शाम के लगभग छः बजे जंगल में ही एक स्थान पर बिखरा हुआ डोरही और उससे कुछ दूरी पर उसका थैला फेंका मिला।इसके बाद उसी तरफ जंगल में इधर-उधर तलाश शुरू किया तो लड़की का सलवार और अंतर्वस्त्र अलग-अलग स्थान पर फेंका मिला।रोते चिल्लाते मां और भाई नें तलाश जारी रखी तो एक स्थान पर लड़की का फटा हुआ दुपट्टा और चार टूटे हुए पत्थर और भारी मात्रा में खून मिला।उसी स्थान से नीचे गड्ढे की ओर घटने का निशान को देखकर जब लड़की का भाई उस ओर बढ़ा तो गड्ढे के ऊपर एक युवक टी शर्ट और टाउजर पहने नजर आया।जब वह अपनी मां को आवाज लगाया तो वह हू हू आवाज निकाल कर जंगल में छिपे अन्य साथियों को सतर्क करते हुए उनके साथ भाग खड़ा हुआ।परिजनों के अनुसार जंगल से तीन-चार युवकों का आवाज सुनाई दे रहा था।इसके बाद जब मां के साथ मृतक का भाई गड्ढे की ओर बढ़ा तो गड्ढे में सूखे पत्तों को जमा देखकर संदेहे से पत्तों को हटाया तो वहां लड़की का शव मिला।फिर उन्होंने उक्त विषय की सूचना गांव वालों को दी।इसके बाद देर रात सूचना पाकर थाना प्रभारी बमबम कुमार,एसआई रोहित कुमार एवं डीएसपी अशोक प्रियदर्शी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*जांच में जुटी पुलिस:-* खबर लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा हर संभव सघन छानबीन किया जा रहा था।हालांकि अभी तक हत्या के कारणों एवं हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। वहीं परिजन भी घटना के संबंध में कुछ भी बताने में सक्षम नहीं थे।
*जल्द ही हो सकता है उद्भेदन:-* इधर प्रखंड के पत्रकारों को गुप्त सूचना मिली कि इसी पंचायत के हेडुम गांव का एक यादव परिवार का ही लड़का बुधवार सुबह से ही गायब है।वह अपना मोबाइल घर में रखकर चाची का मोबाइल साथ लेकर गया है।जिस नंबर को वह लेकर गया है उसका अंतिम लोकेशन घटनास्थल से महज दो किलोमीटर दूर लमटा के पास बताया जा रहा है।पुलिस इस बात को भी खंगालने में लगी है कि आखिर इस घटना में गायब युवक का भी कोई हाथ है या नहीं।
*24 घंटे के अंदर उद्भेदन की मांग:-* बीससूत्री अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोगता एवं उप प्रमुख महमूद खान नें भी परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया।वहीं पुलिस पदाधिकारियों से 24 घंटों के अंदर इस ब्लाइंड मर्डर का उद्भेदन कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। अमानवता पूर्ण इस निर्मम हत्या से संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र दहल उठा है।

*मो० साजिद लावालौंग*

Leave a Response