लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत अतिप्रभावित कहे जाने वाले सिलदाग पंचायत प्रखण्ड मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दुरी पर स्थित बनवार गांव जो एक जलमिनार 17 महीनों से ख़राब जलमीनार आज हाथी का दात साबित हो रहा है। राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार लाखों रुपए खर्च कर लोगों को शूद्ध जल मुहैया कराने के लिए हमेशा तत्पर रहती है, लेकिन यहां के लोगों को सिर्फ दिखावे का जलमिनार मिला है। आज तक लोगों को इससे प्यास बुझी नही है। यहां के गणमान्य लोगों ने इस पंचायत के मुखिया से कई बार इसकी सुचना दी लेकिन आजतक इस पर कोई पहल नहीं किया गया। साथ ही साथ जब लोगों ने इसी पंचायत के पंचायत सेवक लखन जी भी बार सम्पर्क कर इसकी खराब होने की सुचना दी, लेकिन वे साफ अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता हूं, क्योंकि इसकी देख रेख का जो भी पैसा पांच सालों के लिए आवंटन होता था मुझे आज तक कोई भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। और मेरे पास बनवाने का कोई फंडिग नहीं है। इस बात से स्थानीय लोगों में आक्रोस है।
add a comment