Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

लावालौंग बनवार गांव जो एक जलमिनार 17 महीनों से ख़राब जलमीनार आज हाथी का दात साबित हो रहा

लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत अतिप्रभावित कहे जाने वाले सिलदाग पंचायत प्रखण्ड मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दुरी पर स्थित बनवार गांव जो एक जलमिनार 17 महीनों से ख़राब जलमीनार आज हाथी का दात साबित हो रहा है। राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार लाखों रुपए खर्च कर लोगों को शूद्ध जल मुहैया कराने के लिए हमेशा तत्पर रहती है, लेकिन यहां के लोगों को सिर्फ दिखावे का जलमिनार मिला है। आज तक लोगों को इससे प्यास बुझी नही है। यहां के गणमान्य लोगों ने इस पंचायत के मुखिया से कई बार इसकी सुचना दी लेकिन आजतक इस पर कोई पहल नहीं किया गया। साथ ही साथ जब लोगों ने इसी पंचायत के पंचायत सेवक लखन जी भी बार सम्पर्क कर इसकी खराब होने की सुचना दी, लेकिन वे साफ अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता हूं, क्योंकि इसकी देख रेख का जो भी पैसा पांच सालों के लिए आवंटन होता था मुझे आज तक कोई भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। और मेरे पास बनवाने का कोई फंडिग नहीं है। इस बात से स्थानीय लोगों में आक्रोस है।

Leave a Response