लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र के सिलदाग पंचायत के मुखिया उम्मीद वार के रूप में कविता देवी ने भरा पर्चा, विरोधियों में मचा हड़कंप
लावालौंग*: लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सिलदाग पंचायत के बरवाडीह निवासी कविता देवी पति प्रेम तूरी ने बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय में मुखिया प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, साथ ही साथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत की चौमूखी विकास कार्य के लिए मै खड़ी हुई हूं। जो भी कार्य आज तक इस पंचायत में नहीं हुआ उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगी। मेरे पति हमेसा लोगों के साथ सुख दुःख में खड़ा देखा गया है, वे हर समाज हर वर्ग के लोगों को सम्मान दीया है।
add a comment