लावालौंग प्रखण्ड के सिलदाग पंचायत सौरु/ नावाडीह के सरहुली बर के पास 100 सालों से मनाई जा रही है सरहुल पर्व
लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सौरू नावाडीह में सरहुली बर के पास आज दिन शुक्रवार को किया गया भव्य प्राकृतिक सरहुल महापर्व का आयोजन जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में लावालौंग क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में बिसूत्री लावालौंग प्रखंड अध्यक्ष छठू सिंह भोगता शामिल हुए मुख्य अतिथियों ने लोगों के साथ मांदर व नगाड़े बजाकर गांव के गण्यमान्य लोगों को उत्साह बढ़ाया तथा नए वर्ष की बारिश एवं लोगों की हरे भरे फसल उगाने की कामना किया प्राकृतिक सरहुल महापर्व के पाहन चुटी गंझू ने कहा कि सरहुल पर्व साल,सखुवा एवं कोराय के फूलों से संबंधित पर्व है ज्ञात हो कि यह प्राकृतिक पर्व चैत्र महीने से शुरू होता है तथा आषाढ़ महीने में अंत होता है यह पर्व को इसी चार महीने के अंतर्गत अलग-अलग गांव में लोग अलग-अलग अपने समयानुसार करते हैं यह पर्व में गांव के सभी लोगों के घर मांदर व नगाड़े बजाते व झूमते हुए हर्षोउल्लास के साथ जाते हैं और उक्त फूलों को पाहन के द्वारा सभी घरों में दिया जाता है । मौके पर राजद पार्टी प्रखण्ड अध्यक्ष मो0 साजिद अंसारी, समाजसेवी कैलाश भारती, पंचायत समिति सदस्य रीना देवी, पूर्व मुखिया चंदू गंझू, पूर्व उप मुखिया बाबूलाल यादव, सरहुल समिति के अध्यक्ष बजल गंझू, झब्बर गंझू, बूटा यादव, छठू गंझू, राजेंद्र यादव, संजय ठाकुर, विजय तूरी तथा *नवयुवक विकास मंच* मिथलेश कुमार भोक्ता, चालीतर भोक्ता, नीतीश कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार भोक्ता, समूद कुमार भोक्ता व अन्य सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मो0 साजिद, लावालौंग