लावालौंग प्रखण्ड के जिला परिषद प्रत्याशी छट्ठू सिंह भोक्ता ने किया नामांकन समर्थकों में देखी गई हर्ष का माहौल
लावालौंग:- प्रखण्ड के मूर्तियां टांड़( हेडूम )गांव के निवासी युवा समाज सेवी,२० सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता इस बार लावालौंग प्रखण्ड के चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद पर अपना भाग्य आजमाएंगे। उन्होंने कहा कि लावालौंग प्रखण्ड से जिला परिषद के प्रत्याशी के पद पर चुनाव मैदान में रहेंगे.उन्होंने सी० न्यूज संवाददाता से विशेष बात चीत के दौरान भोक्ता जी ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को जिला परिषद सदस्य के पद पर सपने समर्थकों के साथ जिला कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया उन्होंने ने आगे बताया कि प्रखण्ड में कई समाज सेवी कार्य किया हूँ.हर समाज के बुजुर्गों,युवा,महिलाओं को सम्मान दिया हूँ। प्रखण्ड वासियों के इसी उम्मीद से इस बार चुनाव मैदान में आया हूं.यदि प्रखण्ड के लोग इस बार जिला परिषद सदस्य के पद पर चुनते है तो प्रखण्ड का चहुँमुखी विकास करूंगा.हर वर्ग व समाज को साथ लेकर चलूंगा,हमेसा गरीबो के बीच सेवक बनकर कार्य करते आ रहा हूं और करता रहूंगा।