लावालौंग*: प्रखण्ड के पंचायत लावालौंग मुखिया प्रत्याशी *नेमन भारती* के नामांकन में सभी समुदाय के लोगों का मिला आपार जनसमर्थन में नामांकन के लिए समर्थकों के साथ पहुंचा था नेमन भारती।प्रखंड़ के परामातु गांव के लावालौंग पंचायत से मुखिया पद के लिए शुक्रवार को नेमन भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होनें गांव से पूजा अर्चना करने के बाद समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचा, उनके समर्थकों में खास उत्साह देखा गया। सभी समर्थक नारे लगाते हुए प्रखंड़ कार्यालय पहुंचे थे। नामांकन करने के बाद NCR संवाददाता से बातचीत के क्रम में मुखिया प्रत्याशी भारती ने कहा कि जिस तरह से हमारे पंचायत के सभी जाति वर्ग के लोगों का सहयोग और समर्थन मिल रहा है, वैसे में परिणाम साफ दिखने लगा है। पंचायत के लोगों के सहयोग से जो शक्ति मिलेगी उसी से पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा । वहीं इस पंचायत का नाम आदर्श एवं विकसित पंचायत के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जरूरतमंद लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाना होगा। जो काफी लंबे अरसे से अपने आप को उपेक्षित महसूस करते आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समाज कल्याण के लिए काम करूंगा।
*मो० साजिद, लावालौंग*