Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
अपराध

लावालौंग पुलिस ने 1.5 किलो अवैध अफीम के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुआ था कि लावालौंग थाना अन्तर्गत ग्राम कोलकोले कला के कटहर टोला में मो0 अब्बस के घर में अवैध अफीम रखा हुआ है जिसे किसी बाहरी व्यक्ति को बेचने वाला है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी बमबम कुमार के साथ सशस्त्र बल एवं महिला सहायक पुलिस को शामिल कर छापामारी ग्राम कोलकोले कला कटहर टोला में मो० अब्बस के घर छापामारी किया गया जिसमें मो0 अब्बस के घर से एक प्लास्टिक के डब्बा में काले रंग का अर्थ ठोस अफीम जैसा पदार्थ 1.5 किलो ग्राम बरामद हुआ अफीम को जप्त किया गया साथ ही मो० अब्बस एवं इनकी पत्नी आईसा खातून को गिरफ्तार किया गया इस संदर्भ में लावालौंग थाना काण्ड स 30/23 दिनांक 10.06.2023 धारा 17/18/22/27 (A)/28/29/30 NDPS Act. दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापामारी दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक रविदास,थाना प्रभारी पु०अ०नि० बमबम कुमार 3. IRB – 03 (SAT) सशस्त्र बल,म०स०पु० सुकरमणी कच्छप शामिल थे

Leave a Response