Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

लावालौंग थाना प्रभारी ने वन रक्षी तथा वन अध्यक्षों के बीच पोस्ता की खेती को रोकथाम व अंकुश लगाने पर की गई विशेष चर्चा

 लावालौंग: थाना क्षेत्र के अंतर्गत लावालौंग में वन पदाधिकारियों, वन अध्यक्षों, खेती से जुड़े बीज भंडार वाले, ट्रैक्टरों के मालिकों तथा सिंचाई करने वाले मशीन के मिस्त्री यो के बिच वन विभाग के कार्यालय व विश्रामा गार के परिसर में अहम बैठक की गई। इस दौरान मौजुद लोगों को अपने अपने अपने क्षेत्र में पुरे निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारियां निभाने की बात कही गई। साथ ही साथ उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए थाना प्रभारी नन्दन कुमार ने बताया कि पोस्ता हमारे देश के लिए बेहद घातक सिद्ध हो रहा है। यह कई परिवारों के उजाड़ने एवं बच्चों के अनाथ होने का कारण बना हुआ है। दिन-ब-दिन इसके लगत लत के कारण हजारों लोग सलाखों के पीछे जकड़े जा रहे हैं। हम सबको मिलकर समाज एवं देश हित में कदम उठाना होगा ताकि हम आने वाली पीढ़ी को नशे एवं बर्बादी की लत से बचा सकें। आगे उन्होंनें कहा कि अब पुलिस प्रशासन के द्वारा अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही अब हर जगह ड्रोन के माध्यम से अफीम की खेती करने वालों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही साथ खेती करने वाले लोगों को किसी प्रकार की जानकारी या सूचना देने वाले को नाम गुप्त रखने की भी बात कही। इस बैठक को सफल बनाने में वन विभाग के वन रक्षी अमित कुमार, दुर्गा प्रसाद महतो, रवि कुमार, सिकन्दर कुमार यादव लावालौंग मुखिया नेमन भारती के आलावे वन अध्यक्ष दशरथ यादव, रामजतन भोक्ता, कैलाश यादव, मो0 जसीम, भोला कुमार यादव, मो० बसारत अंसारी इत्यादि। साथ साथ कई समाजसेवी तथा दर्जनों बीज दुकानदार इस मौके पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया। 

*मो० साजिद, लावालौंग*

Leave a Response