Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

लावालौंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोस्ते की फसल पर पुलिसिया चाबुक, खेती पर चला ट्रैक्टर माफियाओं की उड़ी नींद

 लावालौंग: प्रखण्ड में सक्रिय अफीम माफियाओं के विरुद्ध लगातार एक्शन में हैं,थाना प्रभारी तथा वन विभाग एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर वन विभाग और लावालौंग पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस अफीम के उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग के गैर-कानूनी काले धंधे से जुड़े गिरोह के सदस्यों पर शिकंजा कस रही है। लावालौंग पुलिस ने अभियान के तहत वन विभाग के सहयोग से थाना क्षेत्र के सिलदाग पंचायत अंतर्गत दूनू गांव से सटे वनक्षेत्र में अफीम माफियाओं के संरक्षण में वन भूमि पर लगाए गए पोस्ते के अवैध फसल को अभियान चलाकर विनष्ट किया। थाना प्रभारी पुलिस नन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने करीब चार एकड़ से अधिक वन भूमि में लगे अवैध पोस्ते के फसल को ट्रैक्टर चलाकर विनष्ट किया है। साथ ही ग्रामीणों को बहकावे में आकर गैरकानूनी कृत्यों में संलिप्त होकर अपना व अपने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने की अपील की है। मौके पर थाना प्रभारी ने अफीम व पोस्ते से होने वाले नुकसान के साथ-साथ कानूनी उलझनों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया। थाना प्रभारी ने पुलिस के बजाय जागरूकता अभियान के बावजूद अफीम तस्करों का साथ देने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। अभियान में वन रक्षी रवि नायक, दुर्गा प्रसाद महतो, सिकन्दर कुमार यादव, विजय कुमार के साथ साथ जिला पुलिस वन विभाग के कर्मियों समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

*मो० साजिद लावालौंग*

Leave a Response