लावालौंग*: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कटिया पंचायत रखे द निवासी दिवंगत समाजसेवी बीस सूत्री सदस्य समाजसेवी कार्यो से प्रभावती होकर क्षेत्र की जनता मालिकों के विशेष आग्रह पर *रेखा देवी* मुखिया पद पर कटिया पंचायत के लिए मुखिया उम्मीदवार की नामांकन की। रेखा देवी के नामांकन से विरोधी ख़ेमा में मचा हड़कंप। क्षेत्र की जनता मालिकों ने बताया कि १२ वर्षों में जो भी मुखिया का चुनाव जीता, जीत हासिल कर कभी भी जनता का मुलभूत सुविधाओं एवम कोई भी विकास कार्य सही तरीके से नही किया। अपनी निजी सुख सुविधाओं में मशगूल रहे, विकास का सपना दिखाकर क्षेत्र की जनता को लगातार ठगी का शिकार होना पड़ा है। अब चुनाव नज़दीक आता देख जनता को लुभाने और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए गांव गांव चौराहे पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे प्रत्याशियो को क्षेत्र की जनता मालिकों ने सबक सिखाने का मन बना चुकी है।
*मो० साजिद, लावालौंग*