चतरा :-गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारियातू गांव में एक लघर गाय को अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे गाय का पैर व शरीर काफी जख्मी हो गया है चलने फिरने से असमर्थ है बताया गया कि बुधवार को देर शाम मसोमात उर्मिला देवी अपनी गायक को चराकर अपने घर लौट रही थी इसी क्रम में गिद्धौर की ओर से आ रही एक बाइक पर 2 लोग सवार थे और गाय को जोरदार टक्कर मार दिया बाइक सवार भी गिरे परंतु फौरन उठकर भागने में सफल रहे गरीब महिला ने बताई के इसी गाय का दूध बेचकर वह अपना जीवन बसर करती थी गाय का एक छोटा बछड़ा भी है गाय की स्थिति काफी गंभीर है।
संवाददाता कुदुस आलम
add a comment