कान्हाचट्टी में संघ ने मनाया गुरु पूजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कान्हाचट्टी ने भगवा ध्वज पूजन कर गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता हजारीबाग विभाग के सम्पर्क प्रमुख श्रीमान सुबोध सिंह शिवगीत एवं मुख्य शिक्षक कमांडो रजक साथ ही भगवा ध्वज पूजन के लिये आये जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी जी एवं 270 स्वयंसेवक ने पूजन में भाग लिया, भगवा ध्वज की विशेषता एवं भारत को अखण्ड बनाने का मंत्र देते हुए सुबोध सिंह शिवगीत ने समाज से उच्च-नीच का भेद खत्म करने का आग्रह किया, अंत मे सबो ने भारत माता का प्राथना भी किया ।
add a comment