Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय पाण्डेयपुरा में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान शिक्षक श्री प्रवीण कुमार एवं मो फरहान के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के विज्ञान आधारित मॉडल को प्रदर्शित किया। विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा विज्ञान से सम्बंधित मॉडलों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रथम स्थान- रितेश कुमार और विवेक कुमार को दिया गया, द्वितीय स्थान- सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, आयुष कुमार गुप्ता और सुमित कुमार, वही तृतीय स्थान- देवराज कुमार गोस्वामी और परवेज अंसारी ने प्राप्त किया। साथ हीं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री जयन्त कुमार, इंद्रेश कुमार मिश्रा, सत्यम राज साहा, सरिता कुमारी, कृष्ण देव ठाकुर, विवेक कुमार ,शंकर कुमार और जगदीश यादव समेत विद्यालय के दर्जनो छात्र व छात्राएं शामिल थे। सत्येंद्र प्रसाद

Leave a Response