प्रतापपुर राजा गढ़ के प्रांगण में मंगलवार को होली मिलन समारोह का अयोजन किया गया ।यह अयोजन प्रतापपुर मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार राबो के द्वारा किया गया।इस दौरान प्रतापपुर पंचायत के कई ग्रामीण मौजूद थे ।उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि ने सभी ग्रामीणों को रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।इस होली मिलन समारोह के अवसर पर अनेक पकवान का भी व्यवस्था किया गया था ।वही सभी ने होली गीत पर खूब झूमे ।इस मौके पर प्रतापपुर उप प्रमुख प्रतिनिधि हजारी प्रसाद, प्रतापपुर मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार राबो, उप प्रमुख आकाश कुमार,राजन गुप्ता, पिंकू सिन्हा,योगेश सिन्हा,पवन कुमार,गोविंद ठाकुर,शैलेश सिन्हा,सौगंध कुमार,अर्जुन सिंह,संतोष प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
प्रतापपुर, विकास कुमार
add a comment