प्रतापपुर प्रखंड के राजपुर में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का पांचवा वार्षिकोत्सव को लेकर सात दिवसीय रूद्र का समापन बुधवार को किया जाना है।इसको लेकर चतरा जिले के कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष मोती पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को राजपुर के यज्ञ कमिटी से मुलाकात कर यज्ञ कमिटी व ग्रामीणो के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर बुधवार को यज्ञ समापन को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया ।तथा बुधवार को भव्य भंडारे को सफल बनाने का निर्णय लिया गया । मौके पर युवा जिला के कांग्रेस अध्यक्ष मोती पासवान ने बताया कि बुधवार को राजपुर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगन मे सुबह नौ बजे से भव्य भंडारे के आयोजन के दौरान श्रद्धालुओ की काफी संख्या को देखते हुये युवाओ को भोलेन्टियर के तौर पर तैयार किया गया है।ये भोलेन्टियर भीड को नियंत्रण करने का काम करेंगे।मौके पर शिक्षक देवनन्दन पासवान, अजय प्रजापति, कारू मल्लाह,सहदेव प्रजापति, बिनोद शर्मा, सुर्यदेव राम,रंजीत यादव, रंधीर साव,अनिल गुप्ता, रिंकु राजा,रोहित कुमार, रंजन कुमार, दिलीप साव,रामबली रजक,उमेश भारती, रमेश विश्वकर्मा सहित ग्रामीण शामिल थे। सत्येंद्र कुमार
add a comment