रांची:शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर निकाले गए जुलूस प्रदर्शन के बाद शहर में बिगड़े हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है वही रांची पुलिस ने रांची वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि राँची वासियों से अपील की जाती किसी भी प्रकार के भ्रमक सूचना / फोटो / विडियो एवं एक धर्म का दुसरे धर्म पर आपतिजनक टिप्पणी सोशल मिडिया पर शेयर करने से बचें।और किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें, एवं किसी भी प्रकार के अफवाह पर तुरंत अपने नजदिकी पुलिस थाने को सूचित करें। और कि समाजिक सौहार्द्र बनाये रखें एवं बिना जिला प्रशासन राँची की पुष्टि के किसी भी खबर पर विश्वास न करें। और सभी समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने में राँची पुलिस का सहयोग करें एवं एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें और अमन-शांति कायम रखने में जिला प्रशासन राँची का सहयोग करे।
add a comment