टंडवा:-रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं लगातार सिमरिया व टंडवा के बीच में कॉल वाहनों के चपेट में आने से लोगों की हो रही मौत बता दें कि आज देर शाम सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित वृंदा मोड के पेट्रोल पंप के सामने एक मोटरसाइकिल कोल वाहन आने से मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार सिमरिया से टंडवा की ओर जा रहा था इसी क्रम में कॉल वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और जांच में जुटी अब तक मृतक का पहचान नहीं हो पाया
add a comment