रक्सी में कब्रिस्तान को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से चल रहे विवाद को गंधारीया मुखिया अनीता यादव,वीडियो व सीओ द्वारा किया गया निष्पादन
चतरा प्रखंड के गंधारीया पंचायत के रक्सी गांव में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो समुदायों मे आपसी विवाद लम्बे समय से चल रहा था जिसको लेकर आज चतरा प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक अंचलाधिकारी भागीरथ महतो थाना प्रभारी एवं एसडीपीओ व मुखिया अनीता यादव की मौजूदगी में सरकारी अमीन द्वारा कब्रिस्तान की भूमि को मापी की गई और कब्रिस्तान की जमीन को चिन्हित कर चरदिवारी का शुभारंभ किया गया मापी होने के बाद अधिकारियों द्वारा लिए गए फैसले को दोनों समुदाय के लोगों ने स्वीकार किया और कहां हम एक गांव के लोग हैं आपस में मिलजुल कर एक साथ रहना हमारी पुरानी परंपरा है वहीं मुखिया अनीता यादव ने बताया कि हमारे पंचायत के इस गांव में यह लड़ाई लम्बे समय से चला रहा था आज यह समस्या का समाधान होना पूरे चतरा और हमारे पंचायत के लिए सौभाग्य की बात है इस गांव में दोनों समुदाय के लोग भाई चरगी के साथ रहने का भी फैसला लिया है




