मो साजिद अंसारी बने लावालौंग यूथ मोमिन कांफ्रेंस के प्रखंड अध्यक्ष तथा मो० मुमताज को उपाध्यक्ष के रूप में किया गया मनोनीत
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 25/09/2022 दिन रविवार को चतरा जिला यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस की महत्वपूर्ण बैठक लावालौंग प्रखंड में नेशनल पब्लिक स्कूल के परिसर में चुनाव पर्यवेक्षक सह जिला उपाध्यक्ष हाजी इज़हार आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी ने किया।
बैठक की शुरुआत तिलावते कुरान से की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से मोमिन कांफ्रेंस को और भी ज्यादा धारदार बनाकर पंचायत स्तर से लेकर गांव स्तर तक कैसे विस्तारित किया जाय तथा मोमिन कांफ्रेंस के प्रति लोगों के बीच लोकप्रियता कैसे बढ़ाई जाय। ज्ञात हो की पूरे झारखंड के प्रत्येक जिले में जिला कमेटी से लेकर प्रखंड,पंचायत तथा गांव स्तर तक मोमिन कांफ्रेंस को पहुंचाना लक्ष्य रखा गया है ।इसी कड़ी में आज लावालौंग प्रखंड कमिटी का विस्तार कर पंचायत कमिटी का गठन करनी की भी जिम्मेवारी सौंपी गई।
जिसमे सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष- मो साजिद अंसारी (लावालौंग),
उपाध्यक्ष- मो० मुमताज अंसारी ( लावालौंग)
उपाध्यक्ष – मो० नौशाद ( कोलकोले)
सचिव :मो मुजाहिद (कोची)
उपसचिव: मो० अबरार ( नावाडीह/शुरु
कोषाध्यक्ष : मो साजिद (ठाकुरडीह) कटिया
मिडिया प्रभारी- मो नजीबुल्लाह अंसारी,(लावालौंग) तथा
कार्यकारिणी सदस्य के लिए
मो० सद्रुद्दीन, मो मन्नान, मो अजीम, मो सज्जाद, मो मेराज अंसारी को चुना गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक सह जिला उपाध्यक्ष हाजी इज़हार आलम,तथा जिला उपाध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अंत में पूरे देश में अमन शांति बहाल हो इसके लिए दुआ कर सभा की समाप्ति की गई। इस बैठक को सफल बनाने में डा० इम्तियाज अहमद, आफताब आलम, मादिन अंसारी, कासिम अंसारी, मो कयूम, असरफ अंसारी, मो नौशाद लावालौंग प्रखंड के दर्जनों मोमिन शुभचिंतकों ने अहम भूमिका निभाई।
मो० साजिद,लावालौंग