Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

मोबाईल की रौशनी से किया जाता हैं ।स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की इलाज

कुन्दा :-सरकार के द्वारा लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए एवं वेहतर बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रही हैं।वेहतर व्यवस्था के लिए लाख प्रयाश किया जा रहा हैं।वही कुन्दा स्वस्थ्य केंद्र में व्यवस्था नाम मात्र के ही रह गया हैं।जी सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हैं।लेकिन बात सत्य हैं।ब्यवस्था की मामले की खुलासा तब हुवा जब सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी गलु महतो के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश महतो व टिकैतबाँध गांव निवासी सोहराई गंझू के 21 वर्षीय पुत्र आशीष गंझू सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।तभी घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने जब एम्बुलेंस ड्राइवर से संपर्क करना चाहा तो चालक का फोन बन्द बताया घटना की सूचना पा कर हिंदुस्तान पत्रकार संतोष कुमार यादव घटनास्थल पर खबर कवरेज के लिए पहुँचे तो सारे लोग एम्बुलेंस आने की इन्तेजार कर रहे थे।तभी पत्रकार ने अपने वाहन से दोनों घायलों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे तो केंद्र में ताला लगा हुवा हैं।और सभी लोग गायब हैं।आधे घण्टे के बाद पवन पासवान आकर केंद्र का ताला खोला तभी दो एनएम पहुँचे।घायलों को बेड पर लेटा कर अंधेरे में ईलाज किया जा रहा था तो उपस्थित लोगों ने अपने अपने मोबाईल की रौशनी दिखा कर ईलाज कराया।दोनों घायलों को स्थिति को देखते हुवे प्रतापपुर रेफर कर दिया गया था।यहाँ के ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से स्वस्थ केंद्र कुन्दा की ब्यवस्था में सुधार करने की मांग किया हैं।

Leave a Response