Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Dhanbad NewsEconomic News

मैथन में लाभुक की शिकायत पर मैथन पहुंचे डीएसओ भोगेन्द्र ठाकुर, दोनों पक्षों का बयान दर्ज

मैथन चार नंबर निवासी लाभुक विकास प्रसाद द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकानदार रामेश्वर प्रसाद के खिलाफ की गई। शिकायत पर गुरुवार को डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर द्वारा जांच किया गया। जांच के दौरान सर्वप्रथम वह शिकायतकर्ता के घर पहुंचे जहां से उसका बयान लिया। उसके बाद वे जन वितरण दुकानदार के यहां पहुंचे। इस दौरान दर्जनों लोगों का बयान दर्ज किया गया। जांचोपरांत डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि विकास प्रसाद द्वारा ग्रीवांस सेल में शिकायत की गई थी। उनकी शिकायत पर मैं यहां जांच पर पहुंचा हूं। दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर लिया गया है जिसे ग्रीवांस सेल को भेजा जाएगा। उसके बाद उनके द्वारा जो निर्देश प्राप्त होगा उसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान काफी संख्या में लाभुक व स्थानीय मौजूद थे। वही स्थानीय लोगों ने शिकायतकर्ता के संबंध में बताया कि वह मनबड़ू युवक है। आएदिन कोई ना कोई बहाना लोगों से उलझता रहता है।

Leave a Response