प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार से मूलभूत साक्षरता एवं संख्याज्ञान से संबंधित चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरु हुआ।यह प्रशिक्षण प्रखंड स्तरीय मास्टर प्रशिक्षको को दिया जा रहा है।इसकी जानकारी देते हुए बीपीओ अजय कुमार दास एवं संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण 40-40 शिक्षकों को दो पालियों में दिया जा रहा है।प्रशिक्षण में मौखिक भाषा का विकास,ध्वनि जागरुकता,लिपि ज्ञान,शब्द ज्ञान,समझ के साथ पढ़ना,धारा प्रवाह पठन,प्रिंट के संबंध में अवधारणा,लेखन ,पढ़ने की संस्कृति,पूर्व संख्यक अवधारणा,संख्यक एवं संख्याओं पर संक्रियाएं,गणितीय तकनीक,मापन,आकार एवं स्थानीक समझ तथा पैटर्न सहित अन्य विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण प्रखंड के मध्य विद्यालय,उत्क्रमित मध्य विद्यालय,उच्च विद्यालय तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के दो दो शिक्षकों को दिया जा रहा है।प्रशिक्षक के रुप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगीयारा के शिक्षक छत्तीस प्रसाद ,मध्य विद्यालय प्रतापपुर के शिक्षक धीरज कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदकोमा के शिक्षक बालेश्वर प्रजापति मौजूद हैं। *प्रतापपुर, सत्येंद्र कुमार*
add a comment