चतरा उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त, चतरा श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व में ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच करने को लेकर निर्देशित किया गया था। जिसकी आज समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत प्राप्त आवेदन की बारी बारी से समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि जिन आवेदकों का आवेदन के साथ-साथ सभी संलग्न दस्तावेज सही है उन्हे योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा एवं जिन आवेदकों के संलग्न कागजातों में किसी प्राकार की समस्या एवं कोई पेपर छुट रहा हो तो उसे पुनः समर्पित करने को लेकर निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक चतरा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
add a comment