मुख्यमंत्री के संभावित चतरा जिले के दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी को लेकर उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की
चतरा :-मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के जिला भ्रमण कर विकास कार्यों की जिलास्तरीय समीक्षा के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के साथ साथ सरकार के आला अधिकारीयों का चतरा जिले का भ्रमण कार्यक्रम संभावित है। इस दौरान वे चतरा जिला में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जिले के सभी विभागों के साथ बारी बारी से समीक्षा करते हुए उन योजनाओं के प्रगति का जायजा लिया। सभी पदाधिकरियों को साफ शब्दों में निदेश दिया है कि गत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आये शत प्रतिशत मामलों का निष्पादन हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का निष्पादन हर हाल में कर लें। सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, केसीसी, सूखा राहत योजना और मनरेगा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। इनके कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। साथ ही अपेक्षित प्रगति नही होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को विकास योजना से जोड़ने के लिए सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया। लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र सत्यापन कर उनका ससमय निष्पादन करें। जो जरूरतमंद अब तक इन योजनाओं से वंचित हैं उन्हें मिशन मोड़ में अभियान चलाकर उनको समुचित लाभ दें। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा समेत जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।





