मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में दुआरी टीम 1-0 से बनी विजेता,अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार व मेडेल देकर किया गया सम्मानित
चतरा :-गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सभी 6 पंचायतों की टीम ने भाग लिया।वहीं फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह,अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक,थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल,20 सूत्री अध्यक्ष विनोद कुमार पासवान,प्रमुख अनिता यादव,उपप्रमुख प्रितम यादव,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार,सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा,मझगांवां मुखिया सरिता देवी, गिद्धौर मुखिया निर्मला देवी,बारियातू मुखिया डेगन गंझू,दुआरी मुखिया जगदीश यादव,पहरा मुखिया बेबी देवी,बारीसाखी मुखिया सुमिरा कुमारी,सहित प्रखंड एवं अंचल कर्मियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
वहीं फाइनल प्रतियोगिता दुआरी बनाम पहरा के बीच खेला गया। जिसमें दुआरी की टीम एक गोल से विजय प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ। वहीं बीडीओ ने कहा के मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को खेल से जोड़ने के साथ समाज में आपसी भाईचारगी को बढ़ावा देना है।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को पंचायत से प्रखंड व प्रखण्ड से जिला में अपना खेल प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा।मौके पर समाज सेवी बसंत सिंह, बालेसर यादव,कोमल यादव,सुरेश प्रसाद राणा, अजय कुमार सिंह, गणेश सिंह,कमलेश कुमार,सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
*संवाददाता कुदुस आलम*