चतरा :-गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत भवन में मायाडीह पेक्सा क्षेत्र के लिए सहिया दीदी चयन को लेकर बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया।ग्राम सभा बारिसाखी पंचायत की मुखिया सुमीरा कुमारी के नेतृत्व में किया गया।ग्राम सभा मे सहिया दीदी को चयन को लेकर 10 आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर ही तीन आवेदको कि कम उम्र होने के कारण निरस्त कर दिया गया।जबकि सात आवेदनों को जांच कर सहिया दीदी की बहाली करने की बात बताई गई।ग्राम सभा मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुमित कुमार जयसवाल,उपमुखिया वीरेंद्र उर्फ विकास पांडेय,समाज सेवी दिनेश भारती,संजय सिंह,अनीता देवी, आंगनबाड़ी सेविका अरुणति देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता,कुदुस अलाम
add a comment




