चतरा :-गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारियातु पंचायत के विभिन्न गांव के लगभग दो दर्जन गरीब असहाय लोगों के बीच सोमवार को कम्बल वितरण किया गया।झारखंड सरकार द्वारा आवंटित कम्बल का वितरण बारियातु पंचायत के मुखिया डेगन गंझु के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन गरीब असहाय लोगों के बीच किया गया।इस दौरान मुखिया ने उपस्थित कंबल लाभुकों को कहा कि ठंड से बचाव को ले कम्बल का वितरण किया गया है।वितरण के मौके पर नितेश ठाकुर, भोला ठाकुर,नारायण यादव, सम्भु भुइयां सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम
add a comment