मुंबई स्थित सोनू सूद के आवास पर जन्मदिन पार्टी में पहुँचे रोशन कुमार चतरा के रोशन ने रियल हीरो सोनू सूद से की मुलाकात
चतरा जिले के एक छोटा सा गांव उंटा के रहने वाले उभरता कलाकार रोशन कुमार ने मुंबई में रियल हीरो और फेंस के लिए भगवान बने सोनू सूद से मुलाकात की रोशन ने बताया की सोनू सूद ने उन्हें बुलाए थे! जिसके बाद रोशन मुंबई गया और सोनू सूद से मिले, इस दौरान रोशन ने उनके बेटे के साथ सेल्फी ली और खुशी जाहिर की रोशन ने कहा कि सोनू सूद से मिलकर वे काफी खुश हैं इस दौरान सोनू सूद को अपने द्वारा बनाए गए तस्वीर भी दी इस दौरान सोनू सूद ने रोशन को फिल्म में काम देने की बात कही सोनू शुद की बात सुनकर रोशन काफी खुश हुआ उल्लेखनीय है कि सोनू सूद का जन्मदिन के मौके पर मुंबई में काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे थे जिसके कारण काफी भीड़ हो गई थी उस दौरान सोनू सूद ने आम जनता के बीच केक कांटा और खुशियां मनाई, उल्लेखनीय है कि रोशन कला के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा रोशन अपने हाथ से 10,000 से अधिक क्रिकेटर एक्टर एक्ट्रेस एवं नेताओं की तस्वीर बना चुका है, रोशन 9693105727
इटखोरी संतोष कुमार दास