चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड के बरूला कोचुआ के जोगनी जंगल में मिट्टी का सुरंग धसने से चार युवतियाँ गंभीर रूप से घायल तीन की मौत बता दें की दीपावली को लेकर घर पुताई के लिए दूधिया मिट्टी लेने गई थी युवतियाँ के साथ यह हादसा हुआ सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक लव कुमार प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जेसीबी व ग्रामीण के मदद से महिलाओं को रेस्क्यू कर निकाला गया और उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र परतापुर भेजा गया जिस में एक की इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में चल रहा है बता दें कि मृत्य युवतियाँ में आरती कुमारी, मोनिका कुमारी, पिंकू कुमारी शामिल है सभी बिलासपुर के रहने वाली है मृत्य युवतियाँ का शव पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया
add a comment